'आपके लिए कुछ भी माही भाई', फिर साबित हुआ CSK से नाराज हो सकते हैं जड्डू लेकिन थाला धोनी से नहीं

Updated: Tue, May 30 2023 14:07 IST
Image Source: Google

महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पर खूब भरोसा करते हैं। धोनी ने जडेजा को काफी बैक किया है। आईपीएल 2023 में भी ऐसा ही देखने को मिला। थाला धोनी ने जडेजा को ना सिर्फ गेंदबाज़ी बल्कि अपनी बल्लेबाज़ी से भी मैदान पर छाप छोड़ने के काफी मौके दिये और टूर्नामेंट के सबसे बड़े मैच यानी आईपीएल फाइनल में जडेजा ने विनिंग शॉट खेलकर सीएसके को विजेता का टाइटल दिला दिया।

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें धोनी और जडेजा आपस में बातचीत करते नज़र आए थे। इस वीडियो में जडेजा थोड़े गुस्से में दिख रहे थे जिस कारण ऐसे अनुमान लगाए गए कि जडेजा धोनी से नाराज हैं और इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच रिश्ते खराब हो रहे हैं। अगर आपको भी ऐसा लगता है तो आप गलत हैं।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ जब रविंद्र जडेजा ने सुपर किंग्स के लिए विनिंग चौका मारा उसके बाद जिस तरह से थाला धोनी ने जडेजा को उठाया उससे यह साफ हो गया था कि धोनी अपने स्टार ऑलराउंडर से रत्ती भर भी नाराज नहीं हैं। अब जडेजा ने भी यह साफ कर दिया है कि वह कैप्टन कूल धोनी से नाराज नहीं हैं।

दरअसल, रविंद्र जडेजा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक खास ट्वीट किया। जडेजा ने लिखा, 'हमने ये सिर्फ और सिर्फ आपके लिए किया 'MS Dhoni' माही भाई आपके लिए तो कुछ भी...' इतना ही नहीं रविंद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी DP भी बदल दी है। जडेजा ने उस पल को अपने डीपी पर लगाया है जब थाला धोनी ने खुशी से उन्हें अपनी गोद में उठा लिया था। जडेजा के इस रिएक्शन से यह साफ है कि जड्डू भले ही चेन्नई सुपर किंग्स से नाराज हो सकते हैं, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी से बिल्कुल नहीं।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

बात करें अगर आईपीएल 2023 में रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन की तो जडेजा ने सुपर किंग्स के लिए 16 मैचों में 20 विकेट झटके। वह विकेट चटकाने के मामले में सीएसके के लिए सीजन में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। इसके अलावा जडेजा ने बल्लेबाज़ी करके भी योगदान किया और 190 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें