'मुझे चोट लगी थी शेन वार्न ने सीधे कहा- अगर ये 2-3 ओवर भी गेंदबाजी करे तो उसे खिलाओ'
शेन वार्न (Shane Warne) ऐसे दिग्गज खिलाड़ी जिन्होने अपने जीते जी कई खिलाड़ियों को प्रभावित किया। इस लिस्ट में महिपाल लोमरोर का नाम भी शामिल है। वर्तमान में आरसीबी का हिस्सा महिपाल लोमरोर ने खुलासा किया है कि कैसे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ने उनके 100 प्रतिशत फिट नहीं होने पर भी डेब्यू के लिए उनका समर्थन किया था।
महिपाल लोमरोर ने याद किया है कि कैसे वार्न के साथ दो मिनट की बातचीत ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया था। एक जाने माने वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान महिपाल ने कहा, 'शेन वॉर्न ने मेरे आईपीएल डेब्यू में अहम भूमिका निभाई। वो उस समय हमारे मेंटॉर थे। उस समय मेरी उंगली में चोट लगी थी और जब मैं फिट हुआ तो उन्होंने सीधे मैनेजमेंट से मेरी सिफारिश की।'
महिपाल लोमरोर ने आगे कहा, 'शेन वॉर्न ने यह कहते हुए मैनेजमेंट से गुजारिश की कि अगर वो 2-3 ओवर भी गेंदबाजी कर सकता है तो उसे मैच खिलाओ। उन्हें मुझ पर वह भरोसा था और उन्होंने मुझे वो मौका दिया जब मैं सिर्फ 16-17 साल का था।'
महिपाल लोमरोर ने कहा, 'मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने मुझ कुछ छोटे लेकिन कारगर इनपुट दिए। राजा आदमी था वो। वह जो बातें आपको बताते थे अगर आप उसे किसी और से सुनते हैं तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि आप उन्हें समझ नहीं पाएंगे। जिस तरह से वह चीजों को समझाते थे, खिलाड़ियों को सफलता की ओर धकेलते थे।'
बता दें कि आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हारकर राजस्थान रॉयल्स रनरअप रही थी। संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने गजब का खेल दिखाया था। लेकिन, अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में उन्हें गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अगर रॉयल्स जीतती तो उनके लिए ये जीत महान शेन वार्न के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि होती।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरू में ऑटो रिक्शा के पीछे छपी थी एबी डिविलियर्स की फोटो, पिघला ABD का दिल