'रैना हूं अफरीदी नहीं', मिस्टर आईपीएल ने किया लाला को ट्रोल- IPL कैमबैक पर दिया मज़ेदार रिएक्शन

Updated: Sat, Mar 18 2023 11:34 IST
Suresh Raina

6 सितंबर 2022, जी हां यही वह तारीख है जब मिस्टर आईपीएल यानी सुरेश रैना ने कैश रिच लीग आईपीएल से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। हालांकि, आईपीएल से सन्यांस लेने के बाद अब रैना लीजेंड्स लीग क्रिकेट में जलवे बिखेर रहे हैं। इस टूर्नामेंट का 5वां मुकाबला इंडिया महाराजास और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेला गया था जिसमें रैना ने 49 रनों की शानदार पारी खेली। रैना के प्रदर्शन से यह साफ है कि अभी भी इस बाएं हाथ के खिलाड़ी में काफी क्रिकेट बाकी है।

इस मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने रैना से आईपीएल कमबैक पर सवाल किया। यहां रैना ने ऐसा बयान दिया कि अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, रैना ने मजाक-मजाक में पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को बुरी तरह ट्रोल किया है। यही वजह है अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।

पत्रकार ने सुरेश रैना ने कहा, 'लीजेंड्स लीग क्रिकेट में आज रात आपके प्रदर्शन के बाद हर कोई आपको आईपीएल में वापस देखना चाहता है।' यह सवाल सुनकर जवाब में रैना ने बिना समय गंवाए कहा, 'मैं सुरेश रैना हूं। शाहिद अफरीदी नहीं हूं। रिटायरमेंट ले चुका हूं।' बता दें कि मिस्टर आईपीएल ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि अफरीदी ने अपने करियर में कुल 5 बार रिटायरमेंट लिया है।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

बता दें कि सुरेश रैना ने आईपीएल के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह चुके हैं। रैना ने साल 2020 में 15 अगस्त को महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट लेने के बाद अपना रिटायरमेंट पोस्ट शेयर किया था। रैना ने अपने इंटरनेशनल करियर में भारतीय टीम के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान रैना ने टेस्ट में 768, वनडे में 5615 रन, और टी20 में 1604 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें