VIDEO: MLC में बॉलर के सिर पर लगा रॉकेट शॉट, लहुलूहान होकर जाना पड़ा बाहर

Updated: Thu, Jul 18 2024 14:19 IST
Image Source: Google

अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट के 13वें मैच में एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसे क्रिकेट फैंस दोबारा कभी नहीं देखना चाहेंगे। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सिएटल ओर्कास के बीच खेले गए इस मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कार्मी ले रॉक्स बुरी तरह से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें लहुलूहान हालत में मैदान से बाहर ले जाया गया।

ये घटना दूसरी पारी के तीसरे ओवर में देखने को मिली जब फ्रैंसिस्को के गेंदबाज़ कार्मी ले रॉक्स बॉलिंग कर रहे थे और सामने ओर्कास के ओपनर रियान रिकल्टन बल्लेबाजी कर रहे थे। कार्मी ले रॉक्स ने ओवर की चौथी गेंद ओवरपिच डाली जिस पर रिकल्टन ने बिल्कुल सीधा रॉकेट जैसा शॉट दे मारा और ये शॉट सीधा रॉक्स के सिर पर जा लगा।

गेंद उनके सिर पर इतनी तेज़ लगी थी कि वो मैदान पर ही गिर गए। इसके बाद बाकी खिलाड़ी और मैदानी अंंपायर उनके पास गए। रॉक्स की खराब हालत देखकर बाहर से स्ट्रेचर बुलाया गया और उन्हें लहुलूहान हालत में बाहर ले जाया गया। इस भयावह दृश्य को देखकर क्रिकेट फैंस काफी डर गए और सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन्स सामने आए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prime Video Sport Australia (@primevideosportau)

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

इस मैच की बात करें तो सैन फ्रैंसिस्को ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 165 रन बनाए लेकिन जवाब में ओर्कास की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई और 23 रन से मैच हार गई। 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लेने वाले लियाम प्लंकेट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें