नेपाल महिला टीम ने फिर किया कमाल, विरोधी टीम को 8 रन ऑलआउट, 10 खिलाड़ी 0 पर हुए आउट

Updated: Sat, Dec 07 2019 19:05 IST
twitter

7 दिसंबर। यहां जारी दक्षिण एशियाई खेलों में शनिवार को नेपाल की महिला टीम ने मालदीव पर 10 विकेट से हरा दिया। हैरान करने वाली बात टीम की जीत नहीं बल्कि मालदीव की बल्लेबाजों को एक बार फिर सस्ते में आउट होना है।

मालदीव की टीम 11.3 ओवरों में सिर्फ आठ रन ही बना सकी। यही मालदीव की टीम कुछ दिन पहले सिर्फ छह रन पर ही ऑल आउट हो गई थी।

नेपाल की छह गेंदबाजों ने गेंदबाजी की जिनमें से पांच गेंदबाज कम से कम एक मेडेन फेंकने में सफल रहे। मालदीव द्वारा बनाए गए आठ रनों में से छह रन पहले ओवर में आए और मालदीव की सिर्फ एक बल्लेबाज खाता खोलने में सफल हो सकी। बाकी की 10 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं। नेपाल ने इस बेहद आसान से लक्ष्य को सात गेंदों पर बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें