BBL: 'पहले बीयर पियूंगा फिर दूंगा बॉल', लाइव मैच के दौरान शख्स ने पकड़ा अनोखा कैच; देखें VIDEO

Updated: Sat, Jan 02 2021 18:03 IST
Big Bash League 2020

BBL: बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले गए मैच के दौरान एक मजेदार कैच देखने को मिला। होबार्ट हरिकेन्स की बल्लेबाजी के 16 वें ओवर में विश्व के नंबर 1 टी 20 बल्लेबाज डेविड मलान ने एक शानदार छ्क्का मारा। गेंद क्राउड में गई और वहां पर जो कुछ भी हुआ उसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

हुआ यूं कि क्राउड में मौजूद एक शख्स ने गेंद को कैच करने की कोशिश की लेकिन उसके हाथ से कैच छूट गया और गेंद उसी के साथ बैठे बुजुर्ग व्यक्ति के बीयर की ग्लास में जा गिरी। फील्डर ने क्राउड में मौजूद शख्स से गेंद लेने की कोशिश की लेकिन उसने इशारों-इशारों में ऐसा कहा कि जब तक वह बीयर नहीं खत्म करेगा तब तक गेंद नहीं देगा।

बुजुर्ग व्यक्ति ने ग्लास से गेंद को बिना निकाले ही बीयर पी ली। उसे ऐसा करते देखकर कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए वहीं फील्डर भी हंसते हुए दिखाई दिया। बीयर खत्म करने के बाद उसने ग्लास से गेंद निकाली और फील्डर की ओर थ्रो किया। यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस जमकर इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें