डेब्यू टेस्ट में मैन ऑफ द मैच का खिताब पाकर पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए बना दिया अनोखा रिकॉर्ड

Updated: Sat, Oct 06 2018 17:20 IST
Twitter

6 अक्टूबर। भारत ने यहां सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 272 रनों से हरा दिया। यह भारत की घर में 100वीं टेस्ट जीत है। इस मैच में वेस्इंडीज की हालत यह रही की उसने अपने 20 में से 14 विकेट तीसरे दिन शनिवार को ही खो दिए। स्कोरकार्ड

यह भारत की रनों के लिहाज से यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है जबकि वेस्टइंडीजज की यह अभी तक रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार।

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। डेब्यू टेस्ट में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले पृथ्वी शॉ भारत के केवल छठे खिलाड़ी बन गए हैं।

स्कोरकार्ड

गौरतलब है कि भारत की पहली पारी में कप्तान विराट कोहली (139), पदार्पण कर रहे पृथ्वी शॉ (134), रवींद्र जडेजा (नाबाद 100), चेतेश्वर पुजारा (86) की शानदार पारियों के दम पर अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 649 रनों पर ही घोषित कर दी थी।

शॉ का यह पदार्पण मैच था और अपने पहले ही मैच में शतक जमाने वाले वह भारत के 15वें बल्लेबाज बने हैं। उनकी शानदार पारी के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।  स्कोरकार्ड

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें