आईपीएल 2019 में KXIP में खेलेगा विराट कोहली की टीम का ये खिलाड़ी

Updated: Tue, Oct 30 2018 17:23 IST
Twitter

मुंबई, 30 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मंदीप सिंह अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में घर वापसी करेंगे। मंदीप को अगले साल आईपीएल में एक बार फिर किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते देखा जाएगा। 

आईपीएल-2019 के पहले ट्रेडिंग विंडो के तहत पंजाब ने आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस के स्थान पर मंजीप को अपनी टीम में शामिल किया है। 

मंजीत ने इस साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का प्रतिनिधित्व किया था। ऐसे में दोनों टीमें स्टोइनिस और मंजीत की अदला-बदली के लिए आधिकारिक प्रक्रिया पूरी कर रही हैं। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

घरेलू क्रिकेट में पंजाब टीम के लिए खेलने वाले मंजीत को आईपीएल में 2011 से 2014 तक किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद वह 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में शामिल हो गए। इस साल नीलामी में बेंगलोर ने 1.40 करोड़ रुपये में उन्हें फिर अपनी टीम में शामिल किया था। 

इस साल से ही आईपीएल ने टीमों के लिए युवा खिलाड़ियों और दो मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की अदला-बदली हेतु मिड-टूर्नामेंट विंडो प्रस्तावित किया था। ऐसे में रीटेन और रिलीज की आखिरी तारीख 15 नवम्बर तय की गई है और ऐसे में सभी टीमें इसी प्रक्रिया में व्यस्त हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें