'इशांत 100% फिट नहीं हैं और विराट जिद्द पर अड़े हुए हैं', एक बार फिर उठ रहे हैं कोहली पर सवाल
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना विराट की सबसे बड़ी भूल साबित हुई है। उनके इस फैसले की चौतरफा आलोचना की जा रही है। वहीं, पूर्व भारतीय स्पिनर मनिंदर सिंह ने कप्तान विराट कोहली को एक और कारण से फटकार लगाई है।
बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली की "लोगों को गलत साबित करने" की जिद्द के कारण वो टीम इंडिया का बंटाधार कर रहे हैं। मनिंदर का ये भी मानना है कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 100% फिट नहीं हैं इसके बावजूद कोहली इशांत शर्मा का अधिक उपयोग कर रहे हैं।
क्रिकइन्फो ने मनिंदर सिंह के हवाले से कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह चौंकाने वाला था। कभी-कभी मैंने कप्तानों को जिद्दी होते देखा है। आपको बुमराह और शमी के साथ गेंदबाज़ी में ओपनिंग करनी चाहिए थी लेकिन आपने ईशांत को चुना। कभी-कभी कप्तानों की ज़िद्द होती है। मैंने एमएस धोनी में भी देखा है - जब आपकी किसी चीज के लिए आलोचना की जाती है तो आप कोशिश करते हैं कि लोगों को गलत साबित किया जाए और इसी के चलते आप और गलत फैसले लेते रहते हैं।"
आगे बोलते हुए मनिंदर ने कहा, "मुझे लगता है कि इशांत 100% फिट नहीं हैं क्योंकि उन्होंने सिर्फ 11 ओवर फेंके हैं और कोई मेडन नहीं है और इन परिस्थितियों में इसे पचा पाना बहुत मुश्किल है।"