'सिर्फ 5 मैच खेला है, फिर भी 2022 मेगा ऑक्शन में लग सकती है 12-14 करोड़ की बोली'
आईपीएल 2021 अब अपने आखिरी पड़ाव पर हैं। इस सीजन में कई ऐसे युवा खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है और कई टीमों की नजर इनके ऊपर अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन में होगी।
इस सीजन में देखा जाए तो रुतुराज गायकवाड़ से लेकर संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह से लेकर हर्षल पटेल ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सभी फैंस और क्रिकेट दिग्गजों का दिल जीता है।
हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि आईपीएल 2022 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में जिस खिलाड़ी पर सभी की निगाहें होंगी वो कोई और नहीं बल्कि केकेआर की तरफ से ओपनिंग करने वाले टीम के युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर है। यहां तक मांजरेकर ने यह भी कहा कि इस खिलाड़ी को ऑक्शन में 12-14 करोड़ की मोटी रकम मिल सकती है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा," मैं 12-14 करोड़ की सोच रहा हूं, क्योंकि उन्होंने ऐसे ही नहीं बना लिया है। मैंने उनके फर्स्ट-क्लास नंबर को देख रहा था और लिस्ट-ए में उनका रिकॉर्ड शानदार है। उनका औसत 47 के करीब है और स्ट्राइक रेट 92 के पास है। यह उनके घरेलू टी-20 क्रिकेट का रिकॉर्ड है , मैं आईपीएल की बात नहीं कर रहा हूं। उनका स्ट्राइक रेट काफी सही है, उनका औसत शानदार है। इनके पता है कि कैसे बल्लेबाजी करनी है। इसके अलावा वो गेंदबाजी भी कर सकते हैं और पिछले मैच में उन्होंने दिखा दिया कि वो कठिन ओवर भी डाल सकते हैं। इसलिए वह ऐसे हैं जिनको उंची रकम मिल सकती है।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
अय्यर ने केकेआर के लिए अपना डेब्यू किया और उन्होंने आरसीबी के खिलाफ पहले ही मैच में नाबाद 41 रनों की पारी खेली। उसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक शानदार अर्धशतक जमाया और फिर उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 2 विकेट और पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में एक विकेट भी अपने नाम किए और इसी मैच में उन्होंने पंजाब के खिलाफ 67 रनों की धमाकेदार पारी भी खेली थी।