W,W,W,W,W,W: Marco Jansen ने गुवाहाटी टेस्ट में गेंदबाज़ी से धूम मचाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने South Africa के सिर्फ चौथे खिलाड़ी

Updated: Mon, Nov 24 2025 16:02 IST
Marco Jansen

Marco Jansen Record: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्को यानसेन (Marco Jansen) ने सोमवार, 24 नवंबर को गुवाहाटी टेस्ट (IND vs SA 2nd Test) के तीसरे दिन भारत के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर विकेटों का पंजा खोला और 6 विकेट हासिल किए। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि गुवाहाटी टेस्ट में मार्को यानसेन ने भारत की पहली इनिंग में 19.5 ओवर गेंदबाज़ी की और सिर्फ 48 रन देकर 6 विकेट झटके। उन्होंने ध्रुव जुरेल (00), ऋषभ पंत (07), रविंद्र जडेजा (06), नितीश कुमार रेड्डी (10), कुलदीप यादव (19), और जसप्रीत बुमराह (05) का विकेट चटकाया।

इसी के साथ अब वो बतौर साउथ अफ्रीकी टेस्ट क्रिकेट में भारत में एक टेस्ट इनिंग में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। जान लें कि मार्को का गुवाहाटी टेस्ट में आया 6/48 का बॉलिंग स्पेल किसी भी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी का भारत में तीसरा बेस्ट स्पेल है।

भारत में टेस्ट 5-फेर लेने वाले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़

8/64 - लांस क्लूजनर, कोलकाता, 1996
7/51 - डेल स्टेन, नागपुर, 2010
6/48 - मार्को यानसेन, गुवाहाटी, 2025
5/23 - डेल स्टेन, अहमदाबाद, 2008
5/40 - काइल एबॉट, दिल्ली, 2015

ये भी जान लीजिए कि साल 2000 से भारत में बतौर विदेशी खिलाड़ी एक टेस्ट मैच में 5-फेर और फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की खास लिस्ट में मार्को ने एंट्री ले ली है। उन्होंने गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के लिए भारत के 6 विकेट चटकाने से पहले 93 रनों की पारी खेलकर ये कारनामा किया। उनके अलावा साउथ अफ्रीका के निकी बोजे ने साल 2000 में बेंगलुरु टेस्ट में और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ने साल 2008 में हैदराबाद टेस्ट में ये कारनामा किया था।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यान्सेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत (प्लेइंग XI): केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें