ऑस्ट्रेलिया को जीत के बाद लगा झटका,मार्कस स्टोइनिस भारत के खिलाफ दूसरे वनडे से हो सकते हैं बाहर
भारत के खिलाफ शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले वनडे के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर आई है। खबरों के अनुसार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) रविवार को इस मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे वनडे से बाहर हो सकते हैं।
स्टोइनिस अपने कोटे के सातवें ओवर के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा था और वह दोबारा नहीं लौटे। ऐसे में उनके रविवार को होने वाले मुकाबले में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है।
बता दें कि बल्लेबाजी में स्टोइनिस 0 पर ही आउट हो गए थे। हालांकि गेंदबाजी में थोड़े किफायती साबित हुए थे और 6.2 ओवरों मे सिर्फ 25 रन दिए थे।
अगर स्टोइनिस बाहर होते हैं तो 21 साल के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिल सकता है। ग्रीन को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह मिली है।
इसके अलावा मोइसेस हेनरिक्स भी स्टोइनिस की जगह लेने की रेस में शामिल है। हेनरिक्स को 2017 के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास एश्टन एगर और सीन एबॉट का भी विकल्प है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को 66 रनों से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।