IND vs NZ: न्यूजीलैंड टीम को तगड़ा झटका, बड़ा खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर
26 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम बड़ा झटका लगा है। टीम के स्पिनर गेंदबाज मार्क क्रेग मांसपेशियों में खिचाव के कारण पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जीतन पटेल को टीम में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली को लगा बड़ा झटका, धोनी टेस्ट टीम में लौटे
भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान मार्क क्रेग की मांसपेशियों में खिचाव आ गया था। इसके बाद वह गेंदबाजी नहीं कर सके थे औऱ उन्हें इलाज के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने मैदान पर आए लेकिन सस्ते में ही सिमट गए।
जरूर पढ़ें: एमएस धोनी से मिलने को बेताब हैं ये हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस
न्यूजीलैंड टीम के हैड कोच माइक हेसन ने कहा " क्रेग को अपनी इस चोट से पूरी तरह उभरने में कम से कम चार हफ्तों का समय लगेगा। वह आगे के इलाज के लिए वापस न्यूजीलैंड लौटेंगे।ॉ
उन्होंने पहली पारी में अंजिक्या रहाणे औऱ दूसरी पारी में विराट कोहली को अपना शिकार बनाया था।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की मां ने अपनी होने वाली बहू को लेकर दिया था विवादास्पद बयान
उनकी जगह टेस्ट टीम में शामिल किए गए 36 वर्षीय जीतन पटेल ने न्यूजीलैंड ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2013 में खेला था। उन्होंने अब तक कीवी टीम के लिए खेले 19 टेस्ट मैचों में 48.46 की औसत से 52 विकेट लिए हैं। वारविकशायर के लिए काउंटी सेशन में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम में मौका दिया गया है।