VIDEO: मार्क वुड ने ढाया रफ्तार का कहर, 2 गेंदों में पलट दिया पूरा मैच

Updated: Sat, Apr 01 2023 22:43 IST
Cricket Image for VIDEO: मार्क वुड ने ढाया रफ्तार का कहर, 2 गेंदों में पलट दिया पूरा मैच (Image Source: Google)

आईपीएल 2023 के तीसरे मुकाबले में रफ्तार का ऐसा कहर देखने को मिला जिसने दिल्ली कैपिटल्स को हिलाकर रख दिया। इस तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 193 रनों का बड़ा स्कोर लगाया और दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य रखा। इस बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी डेविड वॉर्नर की सेना ने अच्छी शरुआत करते हुए 4 ओवर में 41 रन बना दिए थे।

हालांकि, पांचवें ओवर में ऐसा तूफान आया जो दिल्ली की किस्मत ही पलट गया। ये ओवर अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे मार्क वुड कर रहे थे। उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को क्लीन बोल्ड किया और अगली ही गेंद पर कुछ उसी तरह खतरनाक बल्लेबाज मिचेल मार्श को पवेलियन भेजकर दिल्ली के खेमे में हड़कंप मचा दिया।

पृथ्वी शॉ तो आउट होने से पहले ही मार्क वुड की रफ्तार से कांपते दिखे। जिस गेंद पर शॉ क्लीन बोल्ड हुए उससे पहले ही उन्होंने ये अंदेशा दे दिया था कि उन्हें वुड की रफ्तार भरी गेंद नहीं दिख रही थी। शॉ आउट हुए तो क्रीज पर मिचेल मार्श आए लेकिन किसे पता था कि मार्श कुछ ही सेकेंड के मेहमान थे। वुड ने ठीक उसी रफ्तार वाली गेंद मार्श को भी डाली और मार्श ने पहली ही बॉल पर हवाई शॉट खेलना चाहा लेकिन वो पूरी तरह चूक गए और उनकी भी गिल्लियां बिखर चुकी थी।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

एक ही ओवर में दो विकेट लेकर वुड ने मैच को पूरी तरह से पलट दिया। इसके बाद वुड ने सरफराज खान को भी आउट किया लेकिन ये दो बड़े विकेट उनकी गेंदबाजी की हाइलाइट रहे। इन दोनों विकेटों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो लखनऊ के लिए बॉल से बेशक मार्क वुड चमके लेकिन बल्ले से काइल मेयर्स ने जो आतंक मचाया उसने पूरा मूमेंटम लखनऊ की तरफ मोड़ दिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें