वुड की 152 किमी की रफ्तार की आग उगलती गेंद के आगे उस्मान ख्वाजा ने टेके घुटने और हो गए क्लीन बोल्ड, देखें वीडियो
एशेज 2023 सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने आतिशी गेंदबाजी की। उन्होंने लीड्स के हेडिंग्ले में अपनी तेजी गति से फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को क्लीन बोल्ड कर दिया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जिस गेंद पर ख्वाजा को आउट किया उसकी गति 152 किमी प्रति घंटे थी। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।
पारी का 13वां ओवर करने आये वुड ने आखिरी गेंद 152 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फुल और सीधी डाली। गेंद थोड़ी सी इनस्विंग होते हुए ख्वाजा स्टंप उड़ा कर ले गयी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ख्वाजा ने 37 गेंदों में 2 चौको की मदद से 13 रन बनाये। इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे वुड ने अपनी गति, सटीक लाइन एंड लेंथ से प्रभावित किया। इससे पहले वो इस मैच में 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच ब्रेक तक 26 ओवर में 4 विकेट खोकर 91 रन बना लिए है। लंच ब्रेक के समय मिचेल मार्श 5(9) और ट्रैविस हेड 10(18) रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं डेविड वॉर्नर 4(5), उस्मान ख्वाजा 13(37), मार्नस लाबुशेन 21(58) और स्टीव स्मिथ 22(31) रन बनाकर आउट हो चुके थे। इंग्लैंड की तरफ से पहला सेशन खत्म होने तक स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 विकेट चटकाए। वहीं एक-एक विकेट मार्क वुड और क्रिस वोक्स ने अपने नाम किया। ब्रॉड ने रिकॉर्ड 16वीं बार वॉर्नर को अपना शिकार बनाया।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड।
Also Read: Live Scorecard
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।