8 मई। सीएसके के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर आई है। इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मार्क वुड आईपीएल 2018 के बीच में ही छोड़कर वापस इंग्लैंड लौट गए हैं।
इस बात की जानकारी मार्क वुड ने इंस्टाग्राम पर मैसेज पोस्ट करके दी है। मार्क वुड ने अपने मैसेज में लिखा है कि इंग्लैंड क्रिकेट में भविष्य के मैचों को देखते हुए ऐसा फैसला लेना पड़ा है।
मार्क वुड ने लिखा कि उनकी जगह सीएसके के प्लेइंग इलेवन में नहीं बन रही है। ऐसे में मैनें अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड वापस जाना उचित समझा हूं। जिससे मैं इंग्लैंड में डरहम के साथ मैच खेलकर इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह बनानें की भरपूर कोशिश करूंगा।
मार्क वुड ने सीएसके मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया है। आपको बता दें कि आईपीएल 2018 में सीएसके की टीम ने मार्क वुड को 1.50 करोड़ रूपये में खरीदकर टीम में शामिल किया था। इस साल आईपीएल में मार्क वुड केवल एक मैच ही खेल पाए थे।