इंग्लैंड टीम को लगा झटका! अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बीच INJURED हुए Mark Wood
Mark Wood Injured: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आठवां मुकाबला बुधवार, 26 फरवरी को इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां से इंग्लिश टीम से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज़ मार्क वुड (Mark Wood) चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए हैं।
ये पूरी घटना अफगानिस्तान की इनिग के आठवें ओवर में घटी। मार्क वुड अपने कोटे का चौथा ओवर करने आए थे जिसकी चौथी गेंद डालने के बाद वो दर्द में दिखे। आपको बता दें कि वुड के बाएं पैर के घुटने पर दर्द हो रहा था जिस वज़ह से उन्हें मेडिकल टीम का सहारा लेना पड़ा। यही वजह है वो अपना ओवर पूरा करने के बाद मैदान से बाहर चले गए। इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए मार्क वुड की इंजरी पर अपडेट दिया है।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। ये भी जान लीजिए कि अफगानी टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं दूसरी तरफ इंग्लिश टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर आई है। ब्रायडेन कार्स चोटिल होने के कारण बाहर हुए हैं, वहीं उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में जेमी ओवरटन को शामिल किया गया है।
ऐसी है दोनों टीमें
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।