VIDEO: मार्नस लाबुशेन ने कर दिया करिश्मा, इस कैच को देखकर दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां
इस समय दुनियाभर के क्रिकेट फैंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में व्यस्त हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने अपने एक गज़ब के कैच से दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। गुरुवार (20 जून) को कार्डिफ़ में ग्लेमोर्गन और ग्लॉस्टरशायर के बीच खेले गए विटैलिटी टी-20 ब्लास्ट मैच के दौरान उन्होंने एक ऐसा कैच पकड़ा जो शायद ही कोई खिलाड़ी दोबारा पकड़ पाए।
इस समय लाबुशेन के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज़ लॉन्ग-ऑन की तरफ एक हवाई शॉट खेलता है, गेंद तेज़ी से बाउंड्री की तरफ जा रही होती है लेकिन तभी लाबुशेन लॉन्ग ऑन से भागकर आते हैं और हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ लेते हैं।
इस कैच को पकड़ने के बाद उनका सेलिब्रेशन देखने लायक होता है उनके साथी भी उन्हें घेर लेते हैं और इस कैच के लिए उनकी तारीफ करने लगते हैं। इस कैच को देखकर आप भी यही कहेंगे कि ऐसे कैच दशकों में एक-दो बार ही देखने को मिलते हैं। इस गज़ब के कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
ग्लेमोर्गन और ग्लॉस्टरशायर के बीच हुए इस मैच की बात करें तो शानदार प्रयास के बावजूद, लाबुशेन की टीम ग्लेमोर्गन ने मैच दो विकेट से गंवा दिया। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद, ग्लेमोर्गन ने सलामी बल्लेबाज सैम नॉर्थेस्ट के 42 गेंदों में 46*, कॉलिन इन्ग्राम के 25 और डैन डौथवेट के 21 रनों की बदौलत 140/6 का स्कोर बनाया। लैबुशेन ने भी 15 गेंदों में 18 रन बनाए। ग्लूस्टरशायर के लिए मैट टेलर ने अपने 4 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
Also Read: Live Score
लक्ष्य का पीछा करते हुए, ग्लूस्टरशायर की शुरुआत खराब रही और उन्होंने अपने 5 विकेट 45 रन पर ही गंवा दिए थे। पांचवां विकेट बेन चार्ल्सवर्थ का गिरा, जिसकी वजह लाबुशेन का शानदार फील्डिंग प्रयास था। हालांकि, कप्तान जैक टेलर की 48 गेंदों में खेली गई 70 रनों की पारी मैच जिताऊ साबित हुई, जिसकी बदौलत ग्लॉस्टरशायर ने ग्लेमोर्गन को दो विकेट से हराकर मैच की आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया।