लॉर्ड्स के बाद ओवल में भी इंग्लिश फैंस ने पार की हदें, ये कहकर उड़ाया ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का मजाक

Updated: Mon, Jul 31 2023 13:24 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का पांचवां और आखिरी टेस्ट लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां इंग्लिश टीम ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत हासिल करने के लिए कुल 384 रनों का लक्ष्य रखा है। चार दिनों का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 135 रन बना लिये हैं जिसके बाद अब ओवल टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को 98 ओवर में 249 रन बनाने होंगे। वहीं इंग्लिश टीम को जीत प्राप्त करने के लिए 10 विकेट चटकाने होंगे।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इंग्लिश फैंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को छेड़ता नजर आया है। दरअसल, यह वीडियो ओवल टेस्ट के तीसरे दिन का है। जब मेहमान टीम वापस लौट रही थी तभी एक फैन ने बोरिंग-बोरिंग कहकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को छेड़ना शुरू कर दिया। यहां वह ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग की बात कर रहा था।

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर खिलाड़ी इंग्लिश फैन को अनसुना करके अपने रास्ते पर चलते रहते हैं, लेकिन जब यह इंग्लिश फैन मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा के साथ ऐसा करता है तब वह फैन को हड़का देते हैं। वायरल वीडियो में मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा फैन पर गुस्सा करते देखे जा सकते हैं जिसके बाद वह उनसे मांफी मांगता है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भी इंग्लिश फैंस को ऐसा ही करते देखा गया था। जॉनी बेयरस्टो के रन आउट पर बड़ा विवाद हुआ था जिसके बाद लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम से लेकर स्टेडियम में मैच इन्जॉय करने आए फैंस तक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को चीटर कहकर ट्रोल किया था। बता दें कि सिर्फ इतना ही नहीं, इंग्लिश फैंस सीरीज की शुरुआत में स्टीव स्मिथ को भी परेशान करते दिखे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें