Marnus Labuschagne ने लाइव मैच में किया सिगरेट पीने का इशारा, मैदान पर लाइटर मंगाकर किया ये काम, देखें VIDEO

Updated: Wed, Jan 04 2023 10:35 IST
Image Source: Twitter

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) मैदान पर अपनी मजाकिया हरकतों के के लिए जानते जाते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान भी लाबुशेन कुछ ऐसा करते हुए दिखे, जिसे देखकर सब हैरान रह गए।

पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया के डगआउट की तरफ सिगरेट का ईशारा किया और लाइटर की मांग की। जिसके बाद उनके साथी खिलाड़ी और कमेंटेटर उलझन में पड़ गए। 

लाबुशेन ने लाइटर अपने हेलमेट के अंदर कि किसी चीज को जलाने के लिए मंगाया था। जिससे उन्हें बल्लेबाजी करने के दौरान परेशानी हो रही थी। लाबुशेन ने लाइटर से हेलमेट ठीक किया और दोबारा बल्लेबाजी करने में जुट गए। 

लाबुशेन ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है औऱ बारिश के कारण मैच रोके जाने तक वह नाबाद 73 रन बना चुके हैं। इस पारी के दौरान मार्को यान्सेन की गेंद पर स्लिप में लपके गए थे, लेकिऩ थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया। 

लाबुशेन के लावा उस्मान ख्वाजा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

बता दें कि तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है और फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को अगले महीने चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलने भारत के दौरे पर आएगी। जिसका पहला मैच 9 फरवरी से शुरू होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें