Marnus Labuschagne ने रच दिया तगड़ा इतिहास, पिंक बॉल टेस्ट में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
Marnus Labuschagne Day Night Tests Record: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में खराब फॉर्म को खत्म करते हुए एक बड़ा इतिहास रच दिया है। उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट मैचों में खास उपलब्धी हासिल कर ली है और ऐसा कारनामा करने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, लाबुशेन ने इस उपलब्धि के साथ अपने ही हमवतन बल्लेबाज़ों स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड को भी पीछे छोड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने आखिरकार अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए एशेज सीरीज 2025-26 के दूसरे टेस्ट मैच में जोरदार वापसी कर ली है। पहले टेस्ट में दो पारियों में केवल 60 रन बनाने वाले लाबुशेन ने गाबा में दूसरे दिन शुक्रवार (5 दिसंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 78 गेंदों पर 65 रन ठोकते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की और इसी दौरान उन्होंने बड़ा इतिहास भी रचा।
दरअसल, मार्नस लाबुशेन टेस्ट क्रिकेट में डे-नाइट यानी पिंक बॉल मुकाबलों में 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच से पहले उनके नाम पिंक बॉल टेस्ट में 958 रन दर्ज थे। और जैसे ही उन्होंने अपनी पारी में 42 रन पूरे किए, उन्होंने यह रिकॉर्ड पूरा कर लिया।
इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ 815 रन बनाकर दूसरे नंबर पर मौजूद हैं, जबकि डेविड वॉर्नर के नाम 753 रन हैं। इनके बाद ट्रेविस हेड 752 और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट 639 रन के साथ 5वें पायदान पर शामिल हैं। लेकिन कोई भी खिलाड़ी अभी तक 1,000 रन तक नहीं पहुंच सका था, जिसे लाबुशेन ने सबसे पहले हासिल कर लिया।
अगर मैच की बात करें तो दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 334 रन पर सिमटी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दिन के अंत तक 6 विकेट खोकर 378 रन बना डाले हैं और इंग्लैंड पर 44 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में सलामी बल्लेबाज जेक वेदराल्ड ने 78 गेंदों पर 72 रन की तेजतर्रार पारी खेली। वहीं मार्नस लाबुशेन (65) और स्टीव स्मिथ (61) ने भी अहम रन जोड़े। इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने 45 रन की लयदार पारी खेली और फिर विकेटकीपर एलेक्स कैरी (46*) ने दिन के अंत तक एक छोर संभाले रखा और उनके साथ माइकल नेसर (15*) भी क्रीज पर खड़े रहे।