VIDEO फील्डिंग करते वक्त मार्नस लाबुशेन की पैंट उतर गई लेकिन फिर भी बल्लेबाज को करा दिया रन आउट

Updated: Mon, Sep 30 2019 16:26 IST
Twitter

30 सितंबर। ऑस्‍ट्रेलिया में चल रहे मार्श कप  के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुसेन के साथ एक दिचस्प घटना घट गई। हुआ ये कि रविवार को क्वींसलैंड और विक्टोरिया के बीच मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त मार्नस लाबुशेन की पैंट उतर गई थी लेकिन उन्होंने इसकी परवाह किए बगैर थ्रो फेंकी और बल्लेबाज को रन आउट करने में अहम भूमिका निभाई। 

मैच के दौरान जब विक्टोरिया के बल्लेबाज सदरलैंड ट्रीमैन ने शॉट खेलकर सिंगस लेने की कोशिश की तो क्वींसलैंड के लिए फील्डिंग कर रहे मार्नस लाबुशेन ने ड्राइव लगाकर गेंद को पकड़ी। 

ड्राइव लगाने के क्रम में मार्नस लाबुशेन की पैंट खुल गई लेकिन अपनी असहजहता की फ्रिक किए बगैर मार्नस लाबुशेन ने गेंद को पकड़ कर तुरंत थ्रो किया जिसके कारण सदरलैंड ट्रीमैन रन आउट हुए।  

गौरतलब है कि क्वींसलैंड की टीम ने इस मैच में 323 रन बनाए थए जिसके बाद क्वींसलैंड के गेंदबाजों ने विक्टोरिया को 168 रन पर ही समेटकर 154 रन के बड़े अंतर से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें