एशेज से पहले मार्नस लाबुशेन का धमाका, 92 गेंदों में सेंचुरी ठोककर फॉर्म में की वापसी

Updated: Wed, Sep 17 2025 14:21 IST
Image Source: Google

पिछले काफी समय से मार्नस लाबुशेन खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन अब एशेज 2025 से पहले उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली है। 92 गेंदों में शतक ठोककर उन्होंने सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। घरेलू वनडे टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उन्होंने बेहतरीन शतक लगाकर आलोचकों को चुप करा दिया।

क्वींसलैंड की ओर से खेलते हुए उन्होंने विक्टोरिया के खिलाफ 130 रनों की दमदार पारी खेली और यs दिखा दिया कि वa अब भी टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ हैं। पिछले कुछ महीनों में लाबुशेन का बल्ला लगभग खामोश रहा था। सभी फॉर्मेट्स में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और इसी कारण वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हाल की टेस्ट सीरीज़ में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था।

ये शतक उनके लिए खास इसलिए भी रहा क्योंकि उन्होंने पिछली बार जून 2023 में काउंटी क्रिकेट में शतक बनाया था। इसके बाद पूरे 2024-25 सीज़न में वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। ऐसे में ये पारी उनके करियर के लिए एक नई शुरुआत जैसी साबित हुई। उन्होंने सिर्फ 92 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 17 चौके और 1 शानदार छक्का शामिल रहा। उनकी बल्लेबाज़ी की सबसे बड़ी खूबी यह रही कि उन्होंने स्पिन गेंदबाज़ों के खिलाफ शानदार रणनीति अपनाई। कभी धैर्य तो कभी आक्रामक अंदाज़ में उन्होंने गेंदबाज़ों को दबाव में रखा।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस शतकीय पारी ने दिखा दिया कि वो अब भी ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबे समय तक खेल सकते हैं। उनकी फॉर्म में वापसी ने ये साफ कर दिया है कि बड़े मैचों में वो टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। ये पारी उनके करियर का नया टर्निंग प्वाइंट बन सकती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि लाबुशेन इस फॉर्म को जारी रख पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें