VIDEO : लाबुशेन बने 'अपने मुंह मियां मिट्ठू', कैच पकड़ने के बाद खुद को ही दे रहे थे शाबाशी

Updated: Sat, Dec 18 2021 18:10 IST
Image Source: Google

एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट पर ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं और अब कुल बढ़त 282 रन की हो गई है। इस टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की खराब बल्लेबाज़ी के अलावा मार्नस लाबुशेन भी सुर्खियों में रहे।

दरअसल, शॉर्ट लेग पर खड़े लाबुशेन ने ओली पोप का शानदार कैच पकड़ा और इसके बाद वो खुद को ही शाबाशी देने लगे। इस घटना का वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।

ये घटना 57वें ओवर की आखिरी बॉल पर घटित हुई जब नाथन लॉयन की गेंद पर ओली पोप लाबुशेन को कैच थमा बैठे। इसके बाद बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लाबुशेन के पास बाद में आए उससे पहले वो खुद ही अपने आप को कैच पकड़ने की शाबाशी देते हुए दिखे।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

इस जश्न को देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा। वहीं, अगर इस टेस्ट की बात की जाए तो चौथे दिन एक बार फिर लाबुशेन पर ही निगाहें होंगी और ये देखना दिलचस्प होगा कि वो ऑस्ट्रेलिया को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें