VIDEO: लाबुशेन की गेंद पर जेमी स्मिथ ने गंवा दिया विकेट, बेवकूफी भरे शॉट को देखकर ग्रीम स्वैन ने छिपा लिया चेहरा

Updated: Mon, Jan 05 2026 12:04 IST
Image Source: Google

जो रूट के रिकॉर्ड 41वें टेस्ट शतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम 384 रन पर ऑल आउट हो गई। इंग्लिश पारी के दौरान कई बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेलकर भी अपने विकेट गंवाए और उनमें से एक जेमी स्मिथ भी रहे जिन्हें उनके बेवकूफी भरे शॉट के लिए आलोचना झेलनी पड़ी। स्मिथ अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे और 41 रन पर बैटिंग कर रहे थे लेकिन पता नहीं उनके मन में क्या आया और उन्होंने मार्नस लाबुशेन को अपना विकेट गिफ्ट कर दिया।

स्मिथ पिछले साल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में इंग्लैंड की खोज बनकर सामने आए थे और उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतकों सहित 434 रन बनाए थे, लेकिन मौजूदा एशेज सीरीज में वो कुछ भी खास करने में असफल रहे। मार्नस लाबुशेन के पहले ही ओवर में उन्होंने हमला बोल दिया। लाबुशेन ने अपनी लेंथ पीछे खींची, एक छोटी गेंद फेंकी और स्मिथ को आक्रामक शॉट खेलने के लिए उकसाया।

ऑफसाइड पर लगाया गया स्लॉग शॉट टाइम नहीं हुआ और स्कॉट बोलैंड ने डीप कवर पर कैच पूरा कर लिया। स्मिथ के आउट होने पर ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लैंड दोनों खेमों में गुस्सा फूट पड़ा, जिसमें जस्टिन लैंगर सबसे आगे थे और उन्होंने इसे अब तक का सबसे बेवकूफी भरा शॉट कहा। पूर्व ऑस्ट्रेलिया कोच ने ऑन एयर कहा, "मुझे जो पता है, वो ये है कि इस सीरीज़ में ये पहली बार नहीं है कि जेमी स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक के सबसे बेवकूफी भरे शॉट्स में से एक खेला है। वो पहले भाग्यशाली थे कि कैमरुन ग्रीन की नो-बॉल पर उनका बहुत आसान कैच छूटा था। टेस्ट क्रिकेट पांच दिन चलता है, ये बेवकूफी भरा क्रिकेट है। मार्नस लाबुशेन जोश में हैं।"

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, इंग्लैंड के पूर्व महान स्पिनर ग्रीम स्वान के हाव-भाव ने सब कुछ कह दिया, जिन्हें इस विकेट के बाद अपना चेहरा छिपाना पड़ा। साइमन कैटिच भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने बैज़बॉल पर तीखा निशाना साधा। उन्होंने SEN रेडियो पर कहा, "वो अब ड्रेसिंग रूम में जाएगा और शायद गेम को आगे बढ़ाने के लिए उसे शाबाशी मिलेगी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें