VIDEO: बल्लेबाज़ के शॉट ने किया अंपायर को घायल, ब्रूस ऑक्सनफोर्ड को जाना पड़ा बाहर

Updated: Tue, Sep 27 2022 15:34 IST
Image Source: Google

क्रिकेट के खेल में जितना जोखिम खिलाड़ियों को होता है उतना ही जोखिम मैदान में मौजूद अंपायर्स के लिए भी होता है क्योंकि आजकल बल्लेबाज़ काफी तेज़तर्रार शॉट खेलते हैं ऐसे में खिलाड़ियों के साथ-साथ अंपायर्स के पास भी रिएक्ट करने के लिए बहुत कम सेकेंड का समय होता है। यही कारण है कि आजकल फील्ड पर अंपायर्स अपने बचाव के लिए हाथ में शील्ड पहनकर आते हैं लेकिन कई बार ये शील्ड भी आपका बचाव नहीं कर पाती है। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे मार्श कप के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

मार्श कप 2022 के तीसरे मैच में स्क्वेयर लेग पर खड़े अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड (Bruce Oxenford) बुरी तरह से चोटिल हो गए। ये घटना दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान देखने को मिली जब माइकल नेसर ने एक करारा शॉट खेला और गेंद सीधा ऑक्सनफोर्ड के घुटने पर जा लगी। इस दौरान उनके हाथ में शील्ड थी लेकिन इस शॉट से ये शील्ड भी उनका बचाव नहीं कर पाई।

इस घटना का वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया है। ऑक्सनफोर्ड के चोटिल होने के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और उनकी जगह तीसरे अंपायर डोनोवन कोच को मैदान पर आना पड़ा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया न ये GIF शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। घुटने पर चोट लगने के बाद उनकी जगह तीसरे अंपायर डोनोवन कोच ने ले ली है।'

Also Read: Live Cricket Scorecard

आपको बता दें कि अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड आईसीसी के एलीट पैनल के अंपायर हैं । उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक 91 टेस्ट मैचों, 157 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है। इतना ही नहीं, ऑक्सनफोर्डके पास 69 प्रथम श्रेणी मैचों, 56 लिस्ट-ए मैचों और 136 टी20 मैचों में अंपायरिंग करने का अनुभव भी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें