VIDEO : वो रनआउट जिसने तोड़े थे करोड़ों दिल, गुप्टिल से भी सुनिए धोनी के उस वर्ल्ड कप रनआउट की कहानी
भारतीय क्रिकेट फैंस 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में एमएस धोनी के रन आउट को आज भी नहीं भूल पाए हैं। ये वही रनआउट था जिसने करोड़ों दिलों को तोड़ दिया था और भारत वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हो गया था। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए इस सेमीफाइनल में एमएस धोनी जब तक थे भारत के जीतने की उम्मीद थी लेकिन धोनी के रनआउट होते ही भारत की उम्मीद खत्म हो गई थी।
मार्टिन गुप्टिल के करिश्माई थ्रो के चलते धोनी रनआउट हो गए थे और भारत अंततः 18 रन से मैच हार गया। इस घटना को तीन साल हो चुके हैं लेकिन आज भी भारतीय फैंस इस रनआउट को भूल नहीं पाए हैं। भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है और टीम इंडिया पिछली कई हारों का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। हालांकि, सीरीज शुरू होने से पहले मार्टिन गुप्टिल और बाकी कीवी खिलाड़ियों ने धोनी के उस रनआउट पर अपनी राय बयां की है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर से शुरू होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज से पहले प्राइम वीडियो द्वारा जारी एक वीडियो में मार्टिन गुप्टिल कहते हैं, 'कॉलिन डी ग्रैंडहोम भी वहां थे, लेकिन ये डायरेक्ट हिट होना जरूरी था और मुझे लगता है कि वो [धोनी] थोड़ा दूर रह गए थे, अगर ना लगती तो वो सुरक्षित रहते, इसलिए इसे सीधा हिट होना ही था। ये एक शानदार मैच था।'
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
गुप्टिल के बाद टिम साउदी ने भी इस रनआउट पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा, 'उस अंदाज में गुप्टिल के लिए स्टंप्स को इतनी दूर से हिट करना काफी खास था। जो लोग एमएस [धोनी] के खिलाफ खेले हैं, वो जानते हैं कि जब तक वो हैं तो कुछ भी संभव है। जब तक वो वहां थे, भारत के पास एक मौका था, इसलिए ये खेल में एक बड़ा क्षण था और शायद अंतिम विकेट था जिसे आउट होना था और इसे इस तरह प्राप्त करना बहुत खास था।'