फटाफट क्रिकेट में बल्लेबाज़ बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं, ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। अब तक टूर्नामेंट का सबसे बड़ा छक्का यूएई के खिलाड़ी जुनैद सिद्दीकी के बैट से देखने को मिला है जो कि 109 मीटर का था। यही वज़ह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जो टूर्नामेंट में 109 मीटर से भी लंबा छक्का बेहद ही आसानी से जड़ सकते हैं।
टिम डेविड (Tim David)
ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ टिम डेविड सिर्फ बड़े शॉट्स मारने के इरादे से मैदान पर उतरते हैं। डेविड ने दुनियाभर की टी-20 लीग खेलकर अपना नाम कमाया है। इस ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल में कुल 19 मुकाबले खेले हैं, जिसके दौरान उनके बैट से 31 छक्के निकल चुके हैं। डेविड ने आईपीएल में 114 मीटर का छक्का लगाया था ऐसे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि टिम टी-20 वर्ल्ड कप में भी 109 मीटर से लंबा छक्का बेहद ही आसानी से लगा सकते हैं।
लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन सिक्स हिटिंग मशीन हैं। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज़ भी लंबे-लंबे छक्के मारने का दम रखता है। लिविंगस्टोन ने आईपीएल में 117 मीटर का मॉन्स्टर छक्का लगाया था और ऐसे ही कई छक्के वह इंटरनेशनल लेवल पर भी जड़ चुके हैं। हाल ही में वॉर्मअप मैच के दौरान लिविंगस्टोन ने पाकिस्तान के स्टार स्पिनर शादाब खान को एक सिक्स हिट किया था जो कि गाबा के ग्राउंड के बाहर जाकर गिरा था। ऐसे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि यह इंग्लिश बल्लेबाज़ 109 मीटर से लंबा और बड़ा छक्का आराम से मार सकता है।
मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill)
Also Read: Live Cricket Scorecard
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल भी बड़े छक्के लगाने में बिल्कुल भी परहेज नहीं करते हैं। गप्टिल ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 173 छक्के जड़े हैं। गप्टिल ने साल 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए टी-20 मुकाबलें में सोत्सोबे को 127 मीटर का बेहद ही लंबा छक्का जड़ा था। ऐसे में वह भी 109 मीटर से बड़ा छक्का आसानी से जड़ सकते हैं।