ENG के पूर्व ऑलराउंडर दिमित्रि मास्केरनस एक बाऱ फिर बने मिडिलसेक्स के गेंदबाजी कोच

Updated: Wed, Feb 19 2020 18:57 IST
Twitter

लंदन, 19 फरवरी| इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी दिमित्रि मास्केरनस एक बार फिर दो साल के लिए मिडिलसेक्स के गेंदबाजी कोच नियुक्त किए गए हैं। इस बार उनका कार्यकाल दो साल का होगा।

मास्केरनस ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "मुझे अंतिम साल काफी पसंद आया था। मुझे लगता है कि गेंदबाजी में हमने कुछ प्रगति की थी और एक टीम के तौर पर भी।"

उन्होंने कहा, "स्टुअर्ट लॉ और निक पोथास जैसे जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों के साथ काम करना काफी रोचक और मेरे विकास के लिए शानदार बात है।"

उन्होंने कहा, "टीम बीते सीजन जैसी ही है। मुझे लगता है कि हम एक बार फिर फाइनल के लिए दांव खेलेंगे। मैं टीम के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं और वहीं से शुरू करूंगा जहां से पिछले साल खत्म किया था।"

मास्केरनस को स्टुअर्ट लॉ द्वारा बीते साल नियुक्त किया गया था और उन्होंने टीम को विटालीटी ब्लास्ट के नॉकआउट दौर में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें