IPL 2023: आरसीबी के लिए आई बुरी खबर, प्लेऑफ के लिए अहम मैच से पहले बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Updated: Sat, May 20 2023 20:33 IST
Image Source: Google

क्रिकबज की लेटेस्ट रिपोर्ट के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच से पहले एक बड़ा झटक लगा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) लगातार चोटों का शिकार होने के कारण अपने देश ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए है। उन्होंने आईपीएल 2023 में सिर्फ 3 ही मैच खेले जिसमें उन्होंने 8.44 के इकॉनमी रेट की मदद से 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। 

जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति आरसीबी के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि टीम को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपना मैच  जीतने की जरूरत है। टीम के पास इस सीजन में अपने 13 मैचों में से 14 अंक हैं और हाथ में सिर्फ 1 गेम के साथ, टीम को इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन को हराने के लिए अपना सब कुछ झोंक देना होगा। 

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच व;वाले मुकाबले पर कड़ी नजर रखेंगी क्योंकि लखनऊ की जीतसे  प्लेऑफ में सिर्फ एक स्थान शेष रह जाएगा, गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके है। आरसीबी अभी जिस फॉर्म में है वो भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते है। 

Also Read: IPL T20 Points Table

एशेज के बाद भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के साथ, ऑस्ट्रेलिया उम्मीद कर रहा होगा कि जोश हेजलवुड अपनी चोट के मुद्दों से उबरने में कामयाब रहे क्योंकि खिलाड़ी टीम की तेज गेंदबाजी यूनिट के एक महत्वपूर्ण सदस्य है। जोश हेजलवुड पिछले कुछ समय से बार-बार चोटिल हो रहे हैं। ऐसे में टीम चाहेगी कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले फिट हो जाए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून को खेला जाएगा। भारत ने लगातार दूसरी बार फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें