World Cup 2023: स्टोइनिस हुए विवादित तरीके से कैच आउट, थर्ड अंपायर के फैसले पर भड़के फैंस, देखें Video
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 10वें मैच में थर्ड अंपायर ने मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को गलत आउट दे दिया जिससे थोड़ा विवाद बढ़ता जा रहा है। स्टोइनिस इस तरह से आउट हो जानें के बाद काफी नाराज दिखाई दिए। उन्होंने मैदानी अंपायर से भी बात कि लेकिन उन्हें वापस पवेलियन की ओर जाना पड़ा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया था।
पारी का 18वां ओवर लेकर आये कागिसो रबाडा ने दूसरी गेंद बैक ऑफ लेंथ गेंद लेग स्टंप की ओर डाली। दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टोइनिस ने इससे पुश करने की कोशिश की। गेंद उनके ग्लव्स को छूती हुई विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के दस्तानों में चली गयी डी कॉक ने डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। साउथ अफ्रीका खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया इसके बाद उन्होंने DRS लिया। DRS में पता चला कि स्टोइनिस का बॉटम हैंड बल्ले से हट गया था।
हालांकि ऐसा लग रहा था कि बॉटम हैंड ऊपर वाले हैंड की छोटी उंगली से टच था और इस वजह से थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। हालांकि गेंद जब स्टोइनिस के बॉटम हैंड से टकराई तो बल्ला उनके टॉप हैंड में था। नियम के अनुसार ऐसे में बल्लेबाज को नॉट आउट दिया जाता है। इस फैसले से स्टोइनिस काफी नाराज दिखाई दिए और उन्होंने अंपायर से भी काफी बात की। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में भी कोच से बात की। सोशल मीडिया पर भी इस विवादित आउट ओर फैंस अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे है और स्टोइनिस को सपोर्ट कर रहे है। स्टोइनिस 5(4) रन बनाकर आउट हो गए।
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 311 रन का स्कोर बनाया। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 109(106) रन क्विंटन डी कॉक ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए। एडेन मार्करम ने 56(44) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी झोली में डाले।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड।