आईपीएल 2019 MATCH 12: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स ( मैच प्रीव्यू)
चेन्नई, 30 मार्च | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में शुरुआती दो मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को यहां एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले अपने तीसरे मुकाबले को जीतकर तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी।
मौजूदा चैम्पियन चेन्नई दो मैचों में जीत दर्ज तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
इस बीच, सबकी नजरें एक बार फिर चेन्नई की विकेट पर लगी होंगी, जहां सीजन के उद्धघाटन मुकाबले में दोनों टीमों को मिलाकर केवल 141 रन ही बने थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम चेन्नई के खिलाफ इस विकेट पर मात्र 70 रन पर ढेर हो गई थी।
दूसरी तरफ राजस्थान की टीम शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट पर 198 रन बनाने के बावजूद इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाई थी।
गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल (27 रन पर तीन विकेट) को छोड़कर और कोई गेंदबाज ज्यादा प्रभाव नहीं डाल़ पाए थे।
बल्लेबाजी में संजू सैमसन ने पिछले मैच में शतक लगाया था और टीम को एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
दूसरी ओर, महेंद्र सिंह की धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने विषम परिस्थितियों में लाजवाब प्रदर्शन किया है।
अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिह, इमरान ताहिर और हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने पिछले दोनों मैच में गजब का प्रदर्शन किया है। ताहिर और ब्रावो ने पिछले दो मैचों में दो-दो जबकि हरभजन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए हैं।
चेन्नई का विकेट पिछले मैच में स्पिनरों के लिए मददगार रही थी और धोनी जडेजा, ताहिर और हरभजन की तिकड़ी के साथ एक बार फिर मैदान में उतर सकते हैं।
बल्लेबाजी में शेन वाटसन, केदार जाधव, ब्रावो और धोनी के जरिये चेन्नई किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकता है।
टीमें (संभावित) :
चेन्नई : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरी, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मिशेल सेंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।
राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग।