IND vs SA: बारिश के कारण रद्द हुआ भारत और साउथ अफ्रीका का पहला टी-20 मुकाबला

Updated: Sun, Sep 15 2019 22:45 IST
India vs South Africa 1st (Twitter)

धर्मशाला, 15 सितम्बर| भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को यहां एचपीसीए स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। भारी बारिश के बाद मैदान गीला होने के कारण टॉस भी नहीं हो पाया और ना ही मैच में एक भी गेंद फेंकी जा सकी।

लगातार बारिश के कारण मैदान में काफी पानी भर गया था। मैदानकर्मी हालांकि मैदान से पानी निकाले के लिए पूरी कोशिश कर रहे थे ताकि मैदान को खेलने लायक बनाया जा सके। लेकिन बाद में फिर से बारिश होने लगी और फिर मैच को रद्य करने का फैसला लिया गया।

धर्मशाला में शनिवार दोपहर बारिश हुई थी और रविवार को दोपहर से भी बारिश जारी थी। लेकिन करीब तीन बजे बारिश रुक गई थी और मैदान पर कवर मौजूद थे।

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच अब बुधवार को मोहाली में खेला जाएगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें