क्या DPL 2025 में हुई मैच फिक्सिंग? वायरल वीडियो देखकर BCB ने दिए जांच के आदेश

Updated: Fri, Apr 11 2025 14:24 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश में खेली जा रही ढाका प्रीमियर लीग से एक बड़ी और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। इस लीग के एक मैच का एक वीडियो संभावित मैच फिक्सिंग की घटना की तरफ इशारा कर रहा है और इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी जांच शुरू कर दी है। इस वायरल वीडियो ने क्रिकेट फैंस को हिलाकर रख दिया है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकलने के बाद अपना बैट क्रीज़ के अंदर ही नहीं रखता है और विपक्षी विकेटकीपर उसे आसानी से स्टंप आउट कर देता है। ये मैच गुलशन क्रिकेट क्लब और शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को गुलशन ने शिनेपुकुर के विकेटकीपर मिन्हाजुल आबेदीन की विवादास्पद स्टंपिंग के बाद सिर्फ पांच रन से मैच जीत लिया। 

इस मैच में मैच फिक्सिंग की आशंका तब हुई जब 36वें ओवर में शिनेपुकुर के रहीम अहमद ने क्रीज़ से बाहर निकलकर गेंद को हिट करने की कोशिश भी नहीं की। गेंद उनके पास से निकलकर कीपर के दस्तानों में चली गई और वो बिना किसी प्रतिरोध के स्टंप आउट हो गए। टाइमिंग, फुटवर्क और इरादे, इनमें से बल्लेबाज की तरफ से कुछ भी देखने को नहीं मिला।

हालांकि, ये तो कुछ भी नहीं था इसके बाद 44वें ओवर में शिनेपुकुर के एक और बल्लेबाज मिन्हाजुल सब्बीर को सबसे अजीब तरीके से आउट कर दिया गया और वो आखिरी विकेट थे। वो नईम इस्लाम की गेंद को मिस कर गए, उनके पास अपना बल्ला क्रीज़ के अंदर रखने के लिए पर्याप्त समय था, लेकिन इसके बजाय ऐसा लग रहा था कि वो जानबूझकर बल्ला क्रीज़ के अंदर नहीं करना चाह रहे थे। विकेटकीपर पहले तो लड़खड़ा गया, लेकिन आखिरकार बेल्स हटाने में कामयाब रहा। ये पूरा मामला मैच फिक्सिंग की तरफ इशारा कर रहा था। अंत में जो मैच उन्हें जीतना चाहिए था वो 5 रन से हार गए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गुरुवार को, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए एक बयान में कहा कि उसने इस मामले पर ध्यान दिया है। बयान में कहा गया है, "बीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई और लीग की तकनीकी समिति ने मैच से जुड़ी कथित अनियमितताओं की तुरंत जांच शुरू कर दी है। बीसीबी अपने अधिकार क्षेत्र के तहत सभी क्रिकेट गतिविधियों में निष्पक्षता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें