W,W,W: मथीशा पथिराना ने IPL Auction से पहले मचाई तबाही, क्या फिर से खरीदेगी Chennai Super Kings?

Updated: Tue, Dec 16 2025 13:00 IST
Matheesha Pathirana

Matheesha Pathirana In IPL Auction: श्रीलंका के तेज गेंदबाज़ मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) जो कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर हो रहे हैं, वो आज यानी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) से पहले अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर लाइम लाइट में आ गए हैं। उन्होंने बीते सोमवार, 15 दिसंबर को ILT20 के मुकाबले में तीन विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इंटरनेशनल लीग टी20 में मथीशा पथिराना शारजाह वारियर्स की टीम के लिए खेल रहे हैं जहां टूर्नामेंट के 16वें मुकाबले में उन्होंने गल्फ जायंट्स की टीम के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट लिए। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि इस दौरान उन्होंने 1 ओवर मेडन भी डाला और रहमानुल्लाह गुरबाज़, मोईन अली, और मैथ्यू फोर्ड जैसे खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।

गौरतलब है कि लगभग 23 साल के मथीशा पथिराना पिछले आईपीएल सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे जिन्होंने उन्हें 13 करोड़ में रिटेन करके अपने स्क्वाड में रोका था। लेकिन पिछले सीजन वो अपनी गेंदबाज़ी से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और उन्होंने 10.14 की इकोनॉमी से 12 मैचों में सिर्फ 13 विकेट लिए। यही वज़ह है चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज करने का फैसला किया।

अब मथीशा पथिराना 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ मिनी ऑक्शन में उपलब्ध रहेंगे जहां कोई भी टीम उन पर सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें खरीद सकती है। बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स (43.40 करोड़) और कोलकाता नाइट राइडर्स (64.30 करोड़) के बीच बेबी मलिंगा को खरीदने के लिए बिडिंग वॉर होने की संभावना है, जो कि सबसे बड़े पर्स के साथ ऑक्शन टेबल पर उतरेंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लीजिए कि श्रीलंका का ये यंग टैलेंट कुल 101 टी20 मुकाबले खेलने का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 8.58 की इकोनॉमी से 136 विकेट झटके। वो डेथ ओवर्स के माहिर गेंदबाज़ों में से एक हैं जिस वज़ह से उनकी मिनी ऑक्शन में भारी डिमांड रहेगी। इसके अलावा वो अपने देश के लिए 12 वनडे में 17 विकेट और 21 टी20 इंटरनेशनल में 31 विकेट चटका चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें