OMG: 20 साल के मैट रेनशॉ ने रचा इतिहास, तोड़ा सर डॉन ब्रैडमैन का खास रिकॉर्ड

Updated: Thu, Mar 16 2017 10:50 IST

16 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में युवा बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रेनशॉ टेस्ट क्रिकेट में 500 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।

रेनशॉ ने 20 साल 353 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 500 रन के आंकड़े को छू लिया। इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन समेत कई बड़े दिग्गजो को पछाड़ दिया।  
रेनशॉ से पहले इस लिस्ट में क्लेम हिल, फिलिप ह्यूजेस, डॉन ब्रैडमैन औऱ डग वाल्टर्स जैसे खिलाड़ियो का नाम दर्ज था। 

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ अब तक इस सीरीज में इस युवा बल्लेबाज का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। वह इस मैच से पहले खेली गई चार पारियों में 164 रन बना चुके हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं।  

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें