Matthew Breetzke ने चकनाचूर किया नवजोत सिंह सिद्धू का 38 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी
Matthew Breetzke Breaks Navjot Sindhu World Record: दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने अपनी धमाकेदार शुरुआत से वनडे क्रिकेट में तहलका मचा दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में दूसरे वनडे में उन्होंने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, जो पिछले 38 साल से अटूट था। ब्रीट्ज़के ने अपने करियर की लगातार पांच पारियों में पचास या उससे ज्यादा रन बनाकर पूर्व भारतीय दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू को पीछे छोड़ दिया।
गुरुवार(4 सितंबर) को लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने इतिहास रच दिया। टोनी डी ज़ोरज़ी की जगह चोट के बाद टीम में वापसी करते हुए उन्होंने 77 गेंदों पर 87 रन ठोके, जिसमें 7 चौके, 3 छक्के शामिल रहे और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 126 गेंदों में 147 रनों की साझेदारी की। उनकी इस पारी ने न सिर्फ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया बल्कि उन्हें रिकॉर्ड बुक्स में भी अमर कर दिया।
ब्रीट्ज़के वनडे करियर की अपनी शुरुआती पांचों पारियों में पचास या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ नवजोत सिंह सिद्धू के नाम था, जिन्होंने 1987 वर्ल्ड कप में लगातार चार अर्धशतक लगाए थे।
उनके अब तक के आंकड़े भी गजब हैं डेब्यू मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 150, पाकिस्तान के खिलाफ 83, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 और 88, और अब इंग्लैंड के खिलाफ 87 रन। इन पारियों के साथ उन्होंने 5 मैचों में कुल 463 रन बना लिए हैं और वनडे क्रिकेट इतिहास में शुरुआती पांच पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
ब्रीट्ज़के ने नीदरलैंड्स के टॉम कूपर (374 रन), इंग्लैंड के एलन लैम्ब (328 रन), दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बावुमा (309 रन) और इंग्लैंड के फिल सॉल्ट (303 रन) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। खास बात यह है कि ब्रीट्ज़के अब अपने अगले मैच में मात्र 21 रन और बनाते हैं तो देश के ही बल्लेबाज़ जानेमन मलान का रिकॉर्ड (483 रन) भी तोड़ देंगे और वनडे क्रिकेट इतिहास में छह पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।