मयंक अग्रवाल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड, टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय ओपनर बने

Updated: Sat, Dec 19 2020 10:39 IST
Image Credit: Twitter

भारत के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपने पारी में 9वां रन बनाते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। 

मयंक अग्रवाल भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। मयंक ने सिर्फ 19 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा। गावस्कर ने 21 पारियों मे अपने 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे।

इसके अलावा वह बतौर ओपनर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में भी उन्होंने गावस्कर को पीछे छोड़ा है। 

भारत के लिए सबसे तेज 1000 टेस्ट रन पूरे करने का रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम है। जिन्होंने इसके लिए सिर्फ 14 पारियां खेली थी। वहीं दूसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा हैं, जिन्होंने 1000 पूरे करने के लिए 18 पारियां खेली थी। 

बता दें कि टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से इंग्लैंड के हरबर्ट सिटक्लिफ, वेस्टइंडीज के सर एवर्टन वीक्स के नाम है। जिन्होंने इसके लिए सिर्फ 12-12 पारिंया खेली थी। 

मयंक ने टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। अब तक वह तीन शतक और 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं और जिसमें उनका टॉप स्कोर 243 रन रहा है। हालांकि इस एडिलेड टेस्ट की दोनो ही पारियों में मयंक फ्लॉप रहे। पहली पारी में उन्होंने 40 गेंदों में 17 रन और दूसरी पारी में 40 गेंदों में 9 रन ही बनाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें