टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड में ऐसे मनाया मयंक अग्रवाल का 29वां बर्थडे, देखें PICS

Updated: Sun, Feb 16 2020 11:40 IST
BCCI

16 फरवरी,नई दिल्ली।  टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल आज अपना 29वां बर्थडे मना रहे हैं। न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच के ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया। 

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ मंयक के चेहरे पर केक गा रहे हैं औऱ उनके साथ मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी भी मौजूद हैं। 

मयंक के लिए बर्थडे औऱ खास रहा क्योंकि उन्होंने तीसरे दिन नाबाद 81 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे पर अबतक खराब फॉर्म से झूझ रहे थे। 

दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले मयंक ने अब तक भारत के लिए 9 टेस्ट मैच खेले हैं और 3 शतक-3 अर्धशतक की बदौलत 872 रन बनाए हैं। टीम में बतौर ओपनर वह अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें