विराट कोहली से भी ज्यादा फिट है ये इंडियन खिलाड़ी, लेकिन साल 2022 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला

Updated: Thu, Sep 14 2023 17:30 IST
Image Source: Google

इंडियन क्रिकेट टीम का फिटनेस लेवल काफी ऊपर उठ चुका है। यही वजह है आज के समय में सभी युवा खिलाड़ी मैदान पर जितनी प्रैक्टिस करते हैं, वह उतना ही समय जिम को भी देना चाहते हैं। हाल ही में जब शुभमन गिल ने यो-यो टेस्ट में विराट कोहली से ज्यादा स्कोर किया तब सभी ने इस खिलाड़ी की खूब सराहना की और गिल की फिटनेस चर्चाओं का विषय बन गई। लेकिन अब भारतीय टीम के एक और खिलाड़ी ने अपना यो-यो टेस्ट का स्कोर फैंस के साथ साझा किया है जो कि विराट से ही नहीं, बल्कि शुभमन गिल से भी काफी ज्यादा बेहतर है।

दरअसल, यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल हैं। मयंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह रनिंग करते नजर आए। इसी वीडियो के शुरुआत में उन्होंने अपना यो-यो टेस्ट का स्कोर साझा किया जो कि 21.1 है।

बता दें कि हाल ही में जब विराट कोहली ने यो-यो टेस्ट दिया था तब उन्होंने 17.2 का स्कोर किया था, वहीं शुभमन गिल की बात करें तो गिल ने इस टेस्ट में 18.7 अंक प्राप्त किये थे। अगर इन दोनों ही खिलाड़ियों के यो-यो टेस्ट के स्कोर की तुलना मयंक अग्रवाल से की जाए तो फैंस खुद एक बड़ा अंतर देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mayank Agarwal (@mayankagarawal)

लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि जहां एक तरफ 32 वर्षीय मयंक अग्रवाल अपनी फिटनेस पर कमाल की पकड़ बनाए हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ उनका बीता समय इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत अच्छा नहीं रहा है। मयंक ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला भारतीय टीम के लिए 12 मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बैंगलोर में खेला था। इस टेस्ट मैच में वह कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। पहली इनिंग में अग्रवाल के बैट से 7 गेंदों पर 4 रन और दूसरी इनिंग में 34 गेंदों पर सिर्फ 22 रन निकले थे। यही वजह है उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया।

Also Read: Live Score

वर्तमान समय में अग्रवाल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन अभी इस दाएं हाथ के बल्लेबाज में काफी क्रिकेट बचा है। ऐसे में अग्रवाल यही चाहेंगे कि वह अपने यो-यो टेस्ट के स्कोर की ही तरह वह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करे और उसके दम पर एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचकर इंटरनेशनल टीम में जगह बनाए। अगर अग्रवाल ऐसा कर पाते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि उनके लिए एक बार फिर जल्द ही भारतीय टीम के दरवाजे खुल जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें