कोहली को मिला यह दिग्गज युवा बल्लेबाज, भारत के वर्ल्ड कप 2019 की टीम में होगा शामिल

Updated: Mon, Feb 26 2018 23:25 IST

26 फरवरी। भारत की टीम वर्ल्ड कप 2019 को देखते हुए एक सशक्त टीम बनानें की तैयारी कर रही है। ऐसे में आपको बता दें कि एक ऐसा भारतीय बल्लेबाज हैं जो जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा बन सकता है और साथ ही कयास लग रहे हैं कि यह बल्लेबाज वर्ल्ड कप 2019 तकी टीम में भी शामिल हो सकता है।

आपको बता दें कि वो बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि मयंक अग्रवाल है। मयंक अग्रवाल हाल के दिनों में अपनी बल्लेबाजी परफॉर्मेंस से घरेलू क्रिकेट मे ंधमाल मचा रहे हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी 2017-18 में मयंक अग्रवाल ने 7 मैच खेलकर 633 रन बना दिए हैं जो भारत में खेले गए लिस्ट ए गेम में बनाया गया किसी भारतीय बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रन है।

विजय हजारे ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल ने 90.43 की औसत के साथ रन बनाए हैं और साथ ही 3 शतक और 3 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने ऐसा कर रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले दिनेश कार्तिक ने 2016-17 के विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में 9 मैच खेलकर 607 रन बनाए थे। 

आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल ने साल 2017-18 के घरेलू सीजन में अबतक 2000 रन बना चुके हैं। घरेलू सीजन 2017-18 के घरेलू सीजन में 1500 से ज्यादा रन बनानें वाले मयंक इकलौते क्रिकेटर हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

मयंक अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी 2017-18 में भी कमाल का परफॉर्मेंस किया था। रणजी ट्रॉफी 2017-18 में मयंक अग्रवाल ने 8 मैच में 1160 रन बनाए थे जो 2017-18 सीजन में बनाया गया सबसे ज्यादा रन था। 

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि चयनकर्ता जल्द ही मयंक अग्रवाल को नेशनल टीम में खेलने का मौका देगें। यदि मयंक अग्रवाल भारतीय टीम में अच्छा परफॉर्मेंस करने में सफल रहे तो यकिनन भारत को एक खतरनाक बल्लेबाज मिल जाएगा जो वर्ल्ड कप 2019 में भारत के लिए अहम साबित हो सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें