'एक दिन में गिरे 23 विकेट', मयंक अग्रवाल ने उठाए केपटाउन की पिच पर सवाल

Updated: Thu, Jan 04 2024 11:55 IST
'एक दिन में गिरे 23 विकेट', मयंक अग्रवाल ने उठाए केपटाउन की पिच पर सवाल (Image Source: Google)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेले जा रहे रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 23 विकेट गिर गए। दोनों टीमों की पहली पारी 60 ओवरों के अंदर ही खत्म हो गई और अब पहले दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं और वो भारत से अभी भी 36 रन पीछे हैं। 

इस टेस्ट के पहले दिन जिस तरह से तेज़ गेंदबाजों ने कोहराम मचाया उसे लेकर कई दिग्गजों ने पिच को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल भी इस पिच को देखकर खुद को शांत ना रख पाए और उन्होंने भी पहले दिन 23 विकेट गिरने पर केपटाउन की पिच पर कटाक्ष कर दिया।

मयंक ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "अगर भारत में पहले ही दिन 20 विकेट गिर जाते, तब क्या होता।"

मयंक के अलावा मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी केपटाउन की पिच को निशाना बनाते हुए कहा कि पिच के बारे में कोई एक शब्द भी नहीं बोलेगा।भारतीय एक्सपर्ट्स की नाराजगी जायज भी है क्योंकि जब ये टीमें भारत आती हैं तो भारत में अक्सर स्पिन-अनुकूल पिचों पर टेस्ट मैच जल्दी खत्म हो जाता है और तब विदेशी मीडिया और विदेशी क्रिकेटर्स भारतीय पिचों को खूब निशाना बनाते हैं ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अब केपटाउन पिच पर विदेशी मीडिया और एक्सपर्ट्स क्या बोलते हैं।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब केपटाउन में खेले गए किसी टेस्ट में 23 विकेट गिरे हैं। इसी स्थान (केप टाउन) पर नवंबर 2011 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दौरान दूसरे दिन 23 विकेट गिरे थे। 2000 के बाद से, टेस्ट क्रिकेट में एक ही दिन में 15 बार 20 या अधिक विकेट गिरे हैं, जिसमें मौूजदा केपटाउन टेस्ट भी शामिल है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें