मयंक अग्रवाल आईपीएल 2022 के लिए बने पंजाब किंग्स के नए कप्तान
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 (IPL) के लिए अपना नया कप्तान बनाया है। फ्रेंचाइजी ने सोमवार (28 फरवरी) को इसका आधिकारिक एलान किया। मयंक साल 2018 से पंजाब किंग्स की टीम के साथ हैं।
मयंक ने पंजाब किंग्स द्वारा जारी किए गए बयान में कहा, “ "मैं इस शानदार यूनिट का प्रतिनिधित्व करने में बहुत गर्व महसूस करता हूं। मैं टीम का नेतृत्व करने का मौका दिए जाने से खुश हूं। मैं इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से लेता हूं और साथ ही मुझे विश्वास है कि इस सीजन पंजाब किंग्स में जो टैलेंट हमारे पास है वह मेरे काम को आसान बनाएगा।"
मयंक पहले पंजाब किंग्स के उप-कप्तान थे और पिछले सीजन केएल राहुल की गैरमौजूदगी में कई मुकाबलों में उन्होंने टीम की कप्तानी की थी।
बता दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने 12 करोड़ रुपये में मयंक को रिटेन किया था। उन्हें 2018 में पंजाब ने सिर्फ एक करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। मयंक के अलावा पंजाब ने अनकैप्ड खिलाड़ी अर्शदीप को भी रिटेन किया था।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
पिछले दो सीजन पंजाब के कप्तान केएल राहुल थे, लेकिन ऑक्शन से पहले वह फ्रेंचाइजी से अगल होकर नई टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ जुड़ गए थे।