IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स से बदला लेना चाहेगी लखनऊ सुपर जायंट्स, प्लेइंग इलेवन में कर सकती है ये बड़ा बदलाव
IPL 2024 का 44वां मुकाबला शनिवार (27 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच इकाना स्टेडियम में होने वाला है। पिछली बार जब इस सीजन इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब राजस्थान रॉयल्स ने अपने घर पर लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हराया था। ऐसे में अब LSG की टीम अपने होम ग्राउंड पर RR को हराकर किसी भी हाल में हिसाब बराबर करना चाहेगी।
रफ्तार के सौदागर की होगी वापसी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन में रफ्तार के सौदागर यंग पेसर मयंक यादव की वापसी हो सकती है। मयंक यादव ने अपने डेब्यू मैच में सुपर जायंट्स के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 विकेट चटकाए थे। इसके बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी 3 विकेट हासिल किये, लेकिन फिर वो चोटिल हो गए जिस वजह से गुजरात टाइटंस के साथ हुए मुकाबले के दौरान वो अपने कोटे के चार ओवर भी नहीं फेंक सके।
हालांकि अब वो काफी हद तक फिट हो चुके हैं और राजस्थान रॉयल्स के साथ होने वाले मुकाबले में वापसी कर सकते हैं। आपको बता दें कि मयंक लगातार 150 kph की रफ्तार से बॉलिंग करके विपक्षी टीम को परेशान करते हैं। ऐसे में वो राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं।
देवदत्त पडिक्कल हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर
ये भी जान लीजिए कि खराब फॉर्म से जूझ रहे देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में बेंच पर बिठाया जा सकता है। पडिक्कल आईपीएल 2024 में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक हाई स्कोरिंग गेम में 19 बॉल पर 13 रन बनाए थे। इतना ही नहीं, वो सीजन में अब तक 6 इनिंग में सिर्फ 6 की औसत से 38 रन ही बना पाए हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग इलेवन
Also Read: Live Score
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, मयंक यादव (इंपैक्ट प्लेयर)।