पीठ की चोट से परेशान मयंक यादव जल्द जाएंगे न्यूज़ीलैंड, बुमराह वाला इलाज अपनाने की है तैयारी
IPL 2025 में वापसी के बाद फिर से चोटिल हुए मयंक यादव, अब कमर की चोट के लिए न्यूज़ीलैंड के स्पेशलिस्ट्स से लेंगे सलाह। मुंबई के खिलाफ दमदार वापसी के बाद बह जब पंजाब के खिलाफ मैच में पूरी तरह फिट नहीं दिखे तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मयंक अब जसप्रीत बुमराह की तरह न्यूज़ीलैंड जाकर स्पेशलिस्ट से इलाज कराएंगे और ज़रूरत पड़ने पर सर्जरी भी हो सकती है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव IPL 2025 में लंबी इंजरी के बाद जब मैदान पर लौटे तो फैन्स काफी खुश हुए थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वापसी मैच में उन्होंने दो विकेट भी चटकाए थे। लेकिन वापसी के दूसरे ही मैच के बाद एक बार फिर उनकी कमर की चोट उभर आई, और वो टूर्नामेंट के बाकी मैचों से बाहर हो गए थे।
धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में मयंक काफी महंगे साबित हुए थे और कोई विकेट नहीं ले सके थे। इसके बाद LSG की तरफ से साफ कर दिया गया था कि मयंक टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि मयंक को पिछले सीज़न में शानदार प्रदर्शन के बाद BCCI की तरफ से ‘स्पेशल फास्ट बॉलर कॉन्ट्रैक्ट’ भी मिला था।
अब खबर ये है कि मयंक यादव अपनी कमर की चोट के इलाज के लिए न्यूज़ीलैंड जाने की तैयारी में हैं। RevSportz की रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो जसप्रीत बुमराह वाला ही रिहैब प्लान फॉलो करेंगे। बुमराह ने भी अपनी पीठ की सर्जरी न्यूज़ीलैंड के ही स्पेशलिस्ट्स से करवाई थी और शानदार वापसी की थी।
अगर जरूरत पड़ी तो मयंक की भी सर्जरी हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इस प्रोसेस के बाद मयंक फिट होकर दोबारा मैदान पर धमाकेदार वापसी करेंगे, ठीक वैसे ही जैसे बुमराह ने IPL में इस साल 11 मैचों में 18 विकेट लेकर की है।