ब्रैंडन मैकुलम ने टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

Updated: Tue, Feb 10 2015 22:29 IST

शारजाह, 29 नवंबर (हि.स.) । पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम (202) ने बतौर कप्तान सबसे तेज दोहरा शतक लगाया। मैकुलम ने 186 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एडिलेड में 2012 में 226 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था।

मैकुलम का कप्तान के तौर पर यह तीसरा दोहरा टेस्ट शतक है। यह तीनों दोहरे शतक उन्होंने इसी साल में बनाए हैं। टेस्ट में उनसे ज्यादा दोहरा शतक कैरेबियाई कप्तान रहे ब्रायन लारा (5), ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन (4), ग्रीम स्मिथ (4) और माइकल क्लार्क (4) के नाम है।

इस दोहरे शतक के साथ मैकुलम क्रिकेट रिकॉर्ड के उस फेहरिस्त में शामिल हो गए जिसमें सर डॉन ब्रैडमेन जैसे महान क्रिकेटर हैं। मैकुलम ने इस साल तीन दोहरे शतक लगाए हैं और वो ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के ब्रैडमेन, रिकी पोंटिंग और माइक्ल क्लार्क कर चुके हैं।

इससे पहले मैकुलम शुक्रवार को तीसरे दिन न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने थे । टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का कीर्तिमान न्यूजीलैंड के ही नेथन एस्टल के नाम है जिन्होंने 153 गेदों में यह उपलब्धि हासिल की थी। भारत की ओर से सबसे तेज दोबरा शतक वीरेंद्र सहवाग (168 गेंद) के नाम है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें