WATCH: हसन अली की धुन पर नाचे ऑस्ट्रेलियाई फैंस, ये नहीं देखा तो क्या देखा

Updated: Fri, Dec 29 2023 13:23 IST
WATCH: हसन अली की धुन पर नाचे ऑस्ट्रेलियाई फैंस, ये नहीं देखा तो क्या देखा (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान को 79 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और अब पाकिस्तान को क्लीन स्वीप से बचने के लिए आखिरी मैच जीतना होगा। इस मैच को जीतने के लिए पाकिस्तानी टीम को 317 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन चौथे दिन पाकिस्तानी टीम 237 रनों पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट भी जीत लिया।

इस मैच में बेशक पाकिस्तानी टीम को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन टीम ने लड़ने का जो जज्बा दिखाया उसकी फैंस तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही पाकिस्तानी फैंस ने एमसीजी में मौजूद फैंस के साथ भी खूब मस्ती की जिसमें से एक वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एमसीजी में मौजूद कुछ फैंस हसन अली के डांस मूव्स को कॉपी कर रहे हैं।

ये मज़ेदार नजारा इस टेस्ट के तीसरे दिन देखने को मिला, जब हसन अली बाउंड्री लाइन पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे और उन्होंने अचनाक से कुछ डांस मूव्स करने का फैसला किया। उनके पीछे मौजूद दर्शकों को कोई हिचकिचाहट नहीं हुई और वो भी पाकिस्तान क्रिकेटर के साथ शामिल हो गए। अली ने कुछ भांगड़ा मूव्स भी किए जिसे फैंस कॉपी करते दिखे। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की जीत में उनके कप्तान पैट कमिंस ने अहम भूमिका निभाई। कमिंस ने पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी 5 विकेट लेकर टेस्ट में दूसरी बार 10 विकेट लेने का कारनामा दोहराया। कमिंस को बाकी गेंदबाजों का भी भरपूर साथ मिला और यही कारण रहा कि जो टेस्ट मैच पांचवें दिन जा सकता था उसे चौथे दिन ही खत्म कर दिया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें