11 चौके 2 छक्के और 70 रन! Meg Lanning ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा Harmanpreet Kaur और Nat Sciver-Brunt का रिकॉर्ड

Updated: Sat, Jan 17 2026 19:50 IST
Meg Lanning

Meg Lanning Record: यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) की कैप्टन मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने शनिवार, 17 जनवरी को महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के 10वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ शानदार 70 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने एक बेहद ही खास रिकॉर्ड लिस्ट में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) को पीछे छोड़कर नंबर-1 का ताज हासिल किया है।

मेग लैनिंग बनीं नंबर-1: 33 साल की दिग्गज़ बल्लेबाज़ मेग लैनिंग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 45 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 70 रनों की पारी खेली। खास बात ये है कि WPL टूर्नामेंट में ये मेग लैनिंग की 11वीं अर्धशतकीय पारी खेली जिसे पूरा करती ही अब वो WPL के इतिहास में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं।

उन्होंने 32 मैचों की 32 इनिंग में 11वीं बार हाफ सेंचुरी ठोकते हुए ये कारनामा किया है। बात करें अगर हरमप्रीत कौर की तो उनके नाम 32 मैचों की 31 इनिंग में 10 और नेट साइवर-ब्रंट के नाम 33 मैचों की 33 इनिंग में 10 अर्धशतक दर्ज हैं।

हरमनप्रीत कौर को बेहद ही खास रिकॉर्ड लिस्ट में भी पछाड़ा: मेग लैनिंग WPL टूर्नामेंट में लगभग 40 की औसत से 1145 रन बना चुकी हैं। खास बात ये है कि इसी के साथ अब वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में मुंबई इंडियंस की कैप्टन हरमनप्रीत कौर को पछाड़ा है जिन्होंने 32 मैचों की 31 इनिंग में लगभग 44 की औसत से 1050 रन बनाए। बताते चलें कि WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड नेट साइवर-ब्रंट के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 33 मैचों में 1181 रन बनाए हैं।

ऐसा रहा मैच का हाल: इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने कैप्टन मेग लैनिंग (45 गेंदों पर 70 रन) और फीबी लिचफील्ड (37 गेंदों पर 61 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 165 रन ही जोड़ पाई और इस तरह यूपी वॉरियर्स ने 22 रनों से ये मुकाबला जीता।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसी दिखती है पॉइंट्स टेबल: WPL 2026 के 10वें मुकाबले के बाद अब यूपी वॉरियर्स की टीम 5 मैचों में 2 जीत, 3 हार और कुल 4 अंकों के साथ चौथे पायदान पर हैं। वहीं बात करें अगर मुंबई इंडियंस की तो उनके नाम भी 5 मैचों में 2 जीत, 3 हार और 4 अंक दर्ज हैं, लेकिन वो पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर हैं क्योंकि उनका नेट रन रेट बाकी टीमों से बेहर हैं। पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम हैं, जिन्होंने अपने शुरुआती तीनों ही मैच जीते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें