Meg Lanning ने रचा इतिहास, हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए WPL में ऐसा करने वाली बनी तीसरी खिलाड़ी
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) में मेग लैनिंग का बल्ला एक बार फिर इतिहास लिखता नजर आया। यूपी वॉरियर्स के लिए खेलते हुए लैनिंग ने न सिर्फ WPL में 1000 रन पूरे किए, बल्कि हरमनप्रीत कौर को भी पीछे छोड़ दिया। इस खास उपलब्धि के साथ वह WPL इतिहास में एक खास क्लब का हिस्सा बन गई हैं।
महिला प्रीमियर लीग 2026 में यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने बुधवार (14 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। नवी मुंबई में खेले गए इस मैच में ओपनिंग करते हुए लैनिंग ने 38 गेंदों में 54 रन की दमदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
इस पारी के दौरान मेग लैनिंग WPL में 1000 रन पूरे करने वाली दुनिया की तीसरी बल्लेबाज बन गईं। इससे पहले नेट साइवर ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ही अभी तक ये उपलब्धि हासिल कर पाईं थी। इतना ही नहीं, उन्होंने कप्तान के तौर पर WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और ऐसा करते ही लैनिंग अब WPL में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी बन गई हैं। लैनिंग ने 30 मैचों में कप्तान के रूप में 1050 रन पूरे कर लिए हैं, जबकि हरमनप्रीत ने 30 मैचों में 1016 रन बनाए हैं
WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी:
- नेट साइवर ब्रंट (मुंबई इंडियंस) – 1101 रन
- मेग लैनिंग (दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स) – 1050 रन
- हरमनप्रीत कौर (मुंबई इंडियंस) – 1016 रन
- एलीस पेरी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) – 972 रन
- शेफाली वर्मा (दिल्ली कैपिटल्स) – 923 रन
मेग लैनिंग इससे पहले 2023 से 2025 तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 27 मैचों में 952 रन बना चुकी हैं। WPL 2026 में यूपी वॉरियर्स के लिए यह उनका तीसरा मैच था, जिसमें उन्होंने टूर्नामेंट में अपने कुल रन 1000 के पार पहुंचा दिए।
वहीं, इस अर्धशतक के साथ लैनिंग ने WPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में भी हरमनप्रीत कौर की बराबरी कर ली है। दोनों बल्लेबाज अब तक 30 मैचों में 10-10 अर्धशतक जड़ चुकी हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने मेग लैनिंग (54) और हरलीन देओल (47) की पारीयों की बदौलत 154 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेफाली वर्मा (36) और लिजेल ली (67) ने दमदार साझेदारी की, जिसके चलते टीम ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।