IPL 2019: लसिथ मलिंगा की घातक गेंदबाजी ने चेन्नई बल्लेबाजों को किया पस्त, मुंबई इंडियंस को मिली 46 रनों से जीत

Updated: Fri, Apr 26 2019 23:37 IST
Twitter

26 अप्रैल। 156 रन के लक्ष्य का हासिल करने उतरी चेन्नई की पूरी टीम 17.4 ओवर में ही 109 रनों पर ऑलआउट हो गई जिसके कारण मुंबई इंडियंस को आसानी के साथ 46 रनों से जीत मिली।

इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंच गई है। आपको बता दें मुंबई के गेंदबाजों ने शुरू से ही चेन्नई के बल्लेबाजों को दबाव में रखा। चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजों के सामना ज्यादा देर तक जम कर नहीं खेल पाया।

कुछ हद तक मुरली विजय ने चेन्नई की पारी को थामे रखा और 38 रन की पारी खेली। मुरली विजय के अलावा ड्वेन ब्रावो ने 20 रन बनाए तो वहीं मिचेल सेंटनर ने 22 रनों की पारी खेली।

मुंबई इंडियंस की ओर से लसिथ मलिंगा ने एक बार फिर कमाल किया और 4 विकेट लेने में सफल रहे। इसके साथ- साथ क्रुणाल पांड्या को 2 विकेट तो वहीं बुमराह के खाते में भी 2 विकेट आए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और अनुकुल राय भी 1- 1 विकेट चटकाने में सफल रहे।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने  20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया है। मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर का 34वां अर्धशतक जमाया।

रोहित ने 48 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। अंत में हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों पर 23 रन बनाए। एविन लुइस ने 32 रनों का योगदान दिया। चेन्नई के लिए मिशेल सैंटरन ने दो विकेट लिए। दीपक चाहर और इमरान ताहिर को एक-एक सफलता मिली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें